Opposition to Ticket to Sonkar : सोनकच्छ से सोनकर की उम्मीदवारी का विरोध!

सोनकच्छ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने BJP कार्यालय में हंगामा किया!

329

Opposition to Ticket to Sonkar : सोनकच्छ से सोनकर की उम्मीदवारी का विरोध!

Bhopal : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर सोनकच्छ के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता का हुजूम पहुंचा। ये लोग सोनकच्छ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार राजेश सोनकर का टिकट बदलने की मांग को लेकर सोनकच्छ से भोपाल पहुंचे। उनकी मांग है कि राजेंद्र वर्मा को ही चुनाव का टिकट दिया जाए। दो दिन पहले झाबुआ में भी ऐसा ही विरोध हुआ था।

ढोल-नगाड़ों के साथ सोनकच्छ के भाजपा कार्यकर्ता कई कारों से भोपाल पहुंचे और टिकट बदलने की मांग उठाई। भाजपा ने इंदौर के शहर अध्यक्ष और सांवेर के पूर्व विधायक राजेश सोनकर को सोनकच्छ विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही सोनकच्छ में राजेश सोनकर का कड़ा विरोध हो रहा है।

भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता आक्रोशित भी हुए। उनके पहुंचने के बाद कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा के साथ गुस्साए कार्यकर्ताओं ने झूमाझटकी भी की। इन सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी रोककर भी अपना विरोध जताया। कार्यकर्ता ‘सोनकच्छ सोनकच्छ का अरमां राजेंद्र वर्मा’ के नारे लगा रहे थे।

WhatsApp Image 2023 08 23 at 4.37.31 PM

ये कार्यकर्ता आज सुबह पीपलरावां से काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए। पीपलरावां एवं आसपास के कई गांवों के सैकड़ों समर्थक अपने नेता के लिए भोपाल रवाना हुए। समर्थकों का कहना है कि चुनाव हारने के बाद भी पिछले पांच साल से राजेन्द्र वर्मा पार्टी का काम कर रहे हैं। क्षेत्र में लोगों से उनका जीवंत संपर्क होने के बाद उनको टिकट न देकर अन्य बाहरी उम्मीदवार को उतारना पार्टी हित में नहीं है। पार्टी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंधव ने कहा कि हम पार्टी का विरोध नहीं कर रहे। हम पार्टी के साथ है, पर राजेश सोनकर को यहां से टिकट देने का हम विरोध करते हैं।