
Scooty to Brilliant Student : सरकार को योजना की याद दिलाने के लिए कांग्रेस विधायक मेधावी छात्रों को स्कूटी देंगे!
देखिए वीडियो : जन्मदिन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने घोषणा कर एक छात्रा को स्कूटी भेंट की!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Gandhwani (Dhar) : प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी, कि मेधावी छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। लेकिन, सरकार यह भूल गई कि उसने इन बच्चों से कोई वादा किया था। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की आंख खोलने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है। आज अपने जन्म दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की, कि कांग्रेस के प्रत्येक विधायक अपनी विधानसभा में मेधावी छात्रों को स्कूटी देकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराएंगे।
इस तारतम्य में आज गंधवानी विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक छात्रा को स्कूटी भेंट की। आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का जन्मदिन है और गंधवानी में प्रदेश के कई बडे नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान उमंग सिंघार आदिवासी गीतों पर थिरकते भी दिखाई दिए।
उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार यह योजना इसलिए शुरू की थी कि वो छात्रों को आगे पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। उन्हें लैपटॉप और स्कूटी मिले ताकि ये लोग आगे पढकर प्रदेश का भविष्य बनाएं। लेकिन, कोई सरकार जब वोट की राजनीति करने लगती है, तो वो गलत है। यह बडे दुख की बात है। हम सभी कांग्रेस विधायकों ने निर्णय किया कि हम सब मिलकर अपनी-अपनी विधानसभा में जो मेधावी छात्र है, जिनको भाजपा की सरकार स्कूटी व लैपटॉप नहीं दे पा रही है, उन्हें हम देंगे।
सरकार को योजना की याद दिलाने के लिए कांग्रेस के विधायक प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को स्कूटी देंगे !!!#MP_सरकार ने प्रदेश के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना की घोषणा की थी!
लेकिन, सरकार स्टूडेंट्स को प्रेरित करने की यह योजना भूल गई!#Congress के विधायकों ने… pic.twitter.com/WsidfusDh8— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 23, 2025
उन्होंने कहा कि हम सांकेतिक रूप से यह करके सरकार को जगाना चाहते हैं, ताकि सरकार उस योजना को फिर से चालू करे। हम चाहते है कि प्रदेश में लगभग 90 हजार छात्र है उनको इसका फायदा मिले। इसलिए हम सब मिलकर अपनी अपनी विधानसभा में मेधावी छात्रों को एक स्कूटी देंगे। मुझे लगता है कि इससे सरकार जागेगी। छात्रा को स्कूटी देने के बाद उमंग सिंघार ने उस छात्रा को स्कूटी पर बैठाया।