Shivraj Sons Wedding Reception at Delhi: PM मोदी सहित देश की दिग्गज हस्तियां हुई शामिल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों के विवाह का दिल्ली में सम्मिलित रिसेप्शन हुआ

1641
Shivraj Sons Wedding Reception at Delhi

Shivraj Sons Wedding Reception at Delhi: PM मोदी सहित देश की दिग्गज हस्तियां हुई शामिल

IMG 20250318 WA0171

Shivraj Singh Chouhan Son’s Wedding Reception: केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों के दिल्ली में आज संपन्न सम्मिलित रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। केंद्र सरकार के कई मंत्री, गौतम अडानी सहित कई उद्योगपति, मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी डी शर्मा, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सुप्रसिद्ध फिल्मी हस्ती सांसद कंगना रनौत सहित कई दिग्गज नव दंपति को आशीर्वाद देने इस समारोह में पहुंचे।

IMG 20250318 WA0174

बता दें कि पहले शिवराज ने अपने छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी की रस्में भोपाल के होटल ताज में निभाईं। फिर भोपाल के ही नीलबड़ इलाके के वाना ग्रीन होटल में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया। जिसमें उपराष्ट्रपति सहित देश-प्रदेश की तमाम शख्सियतें और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। इसके बाद बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह का विवाह जोधपुर में संपन्न हुआ, जिनके रिसेप्शन का आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में ही किया गया। इस समारोह में VVIP समेत करीब 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।

Also Read: How Will NPA be Recovered : बैंकों ने ₹16.35 लाख करोड़ बट्टे खाते में डाले, अब इसकी वसूली ऐसे होगी!

IMG 20250318 WA0173

अब तीसरी बार शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल का एक सम्मिलित रिसेप्शन दिल्ली में आज आयोजित हुआ।

IMG 20250318 WA0172