Silent Heart Attack: शादी के ही दिन डांस करते-करते दूल्हा गिरा और फिर उठा ही नहीं

738

Silent Heart Attack: शादी के ही दिन डांस करते-करते दूल्हा गिरा और फिर उठा ही नहीं

हाथरस :उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद से एक दुखद घटना सामने आई है। हाथरस जनपद में अपनी ही शादी के दिन अपने घर परिजनों के साथ डांस कर रहा है एक दूल्हा अचानक गिरा और फिर वह उठ नहीं पाया। घर वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई।डॉक्टरों का कहना है कि साइलेंट हार्टअटैक आने के कारण शिवम की असमय मौत हो गई.

शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। इस घटना से जहां दूल्हे के परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं दुल्हन के घर वालों के ऊपर भी दुख का पहाड़ टूट पड़ा। आशंका जताई जा रही है कि दूल्हे को साइलेंट अटैक आया था।

यह पूरा मामला हाथरस जिले के कोतवाली अंतर्गत भोजपुर गांव का है। गांव का रहने वाला 22 वर्षीय शिवम एक निजी स्कूल में कंप्यूटर टीचर था। बताया जा रहा है कि शिवम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

शिवम अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था जबकि उसकी मां द्रोपा देवी हाउसवाइफ हैं। शिवम की शादी 18 नवंबर को आगरा की रहने वाली एक लड़की के साथ तय थी। सोमवार को शिवम की बारात विदा होने वाली थी। बताया जा रहा है कि शिवम के घर वाले सुबह में डांस कर रहे थे।

इसी दौरान शिवम भी उनके पास पहुंच गया और डांस करने लगा। डांस करते हुए शिवम अचानक लडखडाने लगा और फिर बेहोश होकर गिर गया। परिवार के लोग उसे तुरंत उठाकर हाथरस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूल्हे की मौत हो जाने के बाद परिवार में मातम पसर गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि शिवम को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। शिवम बिल्कुल स्वस्थ था लेकिन अचानक ऐसा कैसे हो गया यह किसी को समझ में नहीं आया। फिलहाल इस घटना के बाद जहां दूल्हे के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं दुल्हन के घर वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई जिससे उनके ऊपर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Terrible Accident Of Actress Kashmira Shah : अभिनेत्री कश्मीरा शाह का भयानक एक्सीडेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया खून से सने कपड़ों की फोटो