संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी से की सौजन्य भेंट

905
usha thakur himmat kothari

रमेश सोनी

मुझे राजनीतिक में हमेशा आगे बढ़ाने वाले हिम्मत जी हमेशा इनसे मुझे सीखने का मौका मिला और सरकार के विभिन्न दायित्वों को कैसे निभाना यह हिम्मत जी से प्रेरणा मिलती रही,यह बात
मध्यप्रदेश सरकार की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहीं, वो नीमच जाते समय रतलाम में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के निवास पर उनसे सौजन्य भेंट करने पंहुची थी।

चर्चा के दौरान उन्होंने श्री कोठारी को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और श्री कोठारी से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी मांगे।

इस मौके पर सुश्री ठाकुर ने कहा कि वरिष्ठ नेता हिम्मत जी ने मुझे राजनीती में हमेशा आगे बढ़ाया। इंदौर का प्रभारी मंत्री रहते हुए हिम्मत जी ने सदैव सिद्धांतो की राजनीति करने की प्रेरणा दी। हिम्मत जी से हमेशा मुझे सीखने का मौका मिला और सरकार के विभिन्न दायित्वों को कैसे निभाना इसकी प्रेरणा भी हिम्मत जी से मिलती रही। इससे पहले संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर ने राष्ट्र सेविका समिति की प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख सुश्री प्रतिमा सोनटक्के से अलका पूरी स्थित उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने रतलाम में राष्ट्र सेविका समिति के कार्यो की जानकारी भी प्राप्त की।