

Traffic Diverted:पुल बोगदा पर बेरिकेडिंग:र्भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज के चलते रास्ता बंद; अब लगेगा जाम
भोपाल। राजधानी में मेट्रो मूवमेंट तेज हो गया है। इसको लेकर भोपाल के पुल बोगदा का रास्ता आज सुबह पूरी तरह से बंद कर दिया गया। मेट्रो कॉपोर्रेशन ने यहां बेरिकेडिंग की है। अब वाहन दूसरे रास्तों से ही गुजरेंगे। हालांकि 20 दिन पहले ही रास्ते को वन-वे कर दिया गया था, लेकिन अब कोई भी वाहन इधर से उधर नहीं आ-जा सकेंगे।
सुभाषनगर से करोंद तक मेट्रो की आॅरेंज लाइन का दूसरा फेज का काम चल रहा है। पुल बोगदा के पास ही पिलर्स बनेंगे। इस काम के चलते ही ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है। ऐसे में पुल बोगदा होकर भारत टॉकीज और जिंसी की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे इस से जुड़े मार्गों पर अब जाम की स्थिति शाम को बनेगी।
*क्या स्थिति है*
प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होते हुए भारत टॉकीज की ओर, प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होते हुए जिंसी धर्म कांटा, मैदा मिल की ओर, अब नहीं जा सकेंगे। इस रूट पर पैदल और दोपहिया गाड़ियां भी यहां से नहीं गुजर सकेंगी।
*_क्या है व्यवस्था_*
भारी, मध्यम और बस जैसे बड़े वाहन अब प्रभात चौराहा से भारत टॉकीज या प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जाने के लिए परिहार चौराहा (अशोका गार्डन), 80 फीट रोड, स्टेशन बजरिया तिराहा और भारत टॉकीज ओवरब्रिज होते हुए संगम टॉकीज तिराहा से गुजरेंगे। इसी तरह से भारत टॉकीज या प्लेटफॉर्म नंबर-6 से प्रभात चौराहा लौटने वाले वाहन संगम टॉकीज तिराहा, भारत टॉकीज ओवरब्रिज, स्टेशन बजरिया तिराहा, 80 फीट रोड और परिहार चौराहा से होकर प्रभात चौराहा पहुंचेंगे।