

भोपाल नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर चौहान सहित 3 अफसरों को इसलिए हटाया?
भोपाल। नगरीय विकास विभाग में कल थोकबंद तबादले हुए हैं। इसमें नगर निगम भोपाल में एडीसी देवेंद्र सिंह चौहान सहित तीन अफसरों को बदला गया है। खास बात यह है कि निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान को जबलपुर भेजा गया है जबकि प्रभारी कार्यपालन यंत्री एनके डेहरिया को इंदौर पदस्थ किया गया है। इसी तरह से सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल को भी देवास भेजा गया है।
गौर तलब है कि चौहान और एकता अग्रवाल की वर्किंग कई दिनों से चर्चा में चल रही थी और वह अपने काम में इतने अधिक मसरूफ हो गये थे कि उन्होंने जनता और पार्षदों के फोन उठाने बंद कर दिये थे।
*चौहान के पास थे मलाईदार विभाग*
देवेन्द्र सिंह चौहान के पास निगम के मलाईदार पद थे जिनमें सफाई मुख्य थी और शहर की खराब हालत ने यह साबित कर दिया था कि उनकी वर्किंग बराबर कमजोर चल रही है। निगम को इस बात का भी अंदेशा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल इस बार भी पिछड़ सकता है। इसी तरह से एकता अग्रवाल भी चर्चा में थी। उनके पास जरूरत से ज्यादा विभाग थे जिसमें जीएडी भी शामिल था। पूर्व फायर अधिकारी रामेश्वर नील को भी देवास भेजा गया है।