Trains Affected Due to Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ के कारण 3 ट्रेनें प्रभावित हुई!

364

Trains Affected Due to Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ के कारण 3 ट्रेनें प्रभावित हुई!

जानिए, किन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा!

Indore : उत्‍तर-मध्‍य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के कारण रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होगी। इसके अलावा वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू भी 22 जनवरी से 5 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

– 28 एवं 29 जनवरी तथा 2 एवं 3 फरवरी को डॉ अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
– 29 एवं 30 जनवरी तथा 3 एवं 4 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज-डॉ अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरीजिनेट होगी।

वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 15 दिन के लिए कैंसिल

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अतिरिक्‍त ट्रेनों के संचालन को ध्‍यान में रखकर अतिरिक्‍त रेक की आवश्‍यकता को देखते वडोदरा व दाहोद के बीच चलने वाली ट्रेन नं 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 22 जनवरी से 5 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। ट्रेनों की ताजा जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।