

Viral on Social Media: क्या केले के पत्ते पर अचानक कोई उड़ सकता है ?
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो बिलकुल अलग ही होते हैं। एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का केले के पत्ते पर सवार होकर उड़ान भरता हुआ नजर आता है. शुरुआत में यह दृश्य इतना चकित करने वाला लगता है कि देखने वाला यह सोचने लगता है कि लड़का सच में उड़ रहा है. वीडियो के पहले हिस्से में सब कुछ बहुत रोमांचक लगता है, लेकिन बाद में स्थिति साफ हो जाती है.
क्या केले के पत्ते पर उड़ा जा सकता है —
वीडियो में लड़का केले के पत्ते पर सवार होकर हवा में उड़ने जैसा दिखता है, लेकिन जब ध्यान से देखा जाता है तो यह एक मजाक का हिस्सा होता है. दरअसल, लड़के ने केले के पत्ते को अपने पैरों से चिपका रखा था, और उसके दोस्तों ने उसे एक डंडे के सहारे टांग रखा था. कैमरा वर्क इस तरह से किया गया था कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लड़का हवा में उड़ रहा है. इस वीडियो में एक खास बात यह है कि लड़का पूरी तरह से ध्यान से वीडियो में दिखाई दे रहा था, जिससे इसका असर और मजेदार बन गया. इस तरह से वीडियो की असलियत का खुलासा होने में थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन फिर भी यह वीडियो दर्शकों को हंसी और हैरानी से भर देता है.