6 साल की मासूम ICU में, पांचवें दिन भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर, 20 टीम और 300 पुलिस कर्मी दरिंदे को पकड़ने में छान रहे खाक

363

6 साल की मासूम ICU में, पांचवें दिन भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर, 20 टीम और 300 पुलिस कर्मी दरिंदे को पकड़ने में छान रहे खाक

रायसेन: 6 माह की मासूम जिसे सही से खेलना कूदना भी नही आता, जो आज आईसीयू में है ।दरिंदे ने ऐसा नोचा कि ठीक होने में 6 महीने लगेंगे, लेकिन आरोपी पांच दिन बाद भी फरार है वही टीआई और एसपी पर गाज गिरी है। दोनों अधिकारियों को हटा दिया गया है और उनकी जगह नई पदस्थापना की गई है।
रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र की यह तस्वीर दिल दहला देने वाली है। 21 नबम्बर दिन शुक्रवार की रात एक दरिंदे सलमान ने 6 साल की मासूम से दरिंदगी की थी, वह भोपाल एम्स के आईसीयू में आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को इतनी बर्बरता से नोचा कि उसे ठीक होने में 6 माह लगेगे।
रायसेन जिले सहित मप्र की 20 टीमो और 300 पुलिस कर्मी एक दरिंदे आरोपी को पकड़ने में खाक छान रहे है लेकिन किस बिल में घुसा है किसी को खबर नही है । क्या यह वारदाते बदलते कानून और पुलिस का डर नही होने से हो रही है यह भी एक प्रश्न है। हैरत और आक्रोश की बात यह है कि दरिंदा सलमान उर्फ नज़र (23) आज पांचवे दिन भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं गौहरगंज, औबेदुल्लागंज और आसपास के गांवों में लोगों का गुस्सा उबाल पर है, और बुधवार को सकल हिंदू समाज के बैनर पर बड़े स्तर पर बंद का आह्वान किया गया है। वहीं विहिप, बजरंग दल और व्यापारी संगठनों भी सहयोग करेंगे। इसी के चलते गौहरगंज और औबेदुल्लागंज के निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार एम्स के डॉक्टर बोले पीड़िता पूरी तरह ठीक होगी या नहीं, पता नहीं है खेर इलाज जारी है। 21 नबम्बर की रात मासूम को एम्स लाया गया तब वह बेहोश थी। डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया और शनिवार को जटिल सर्जरी की गई। उसका इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि आरोपी की वहशियाना हरकत के कारण उसके प्राइवेट पार्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। प्राइवेट पार्ट तक जाने वाली नसों को बायपास करके नई व्यवस्था तैयार करनी पड़ी, ताकि मोशन पास हो सके। प्राइवेट पार्ट की हीलिंग शुरू हो सके।
बच्ची ICU में है और दो दिनों में थोड़ी सुधार की उम्मीद दिखी है। एम्स प्रबंधन के अनुसार तीन महीने बाद एक और ऑपरेशन होगा और पूरी रिकवरी में कम से कम छह महीने लगेंगे। इसके बाद भी उसके पूरी तरह सामान्य होने को लेकर डॉक्टर आशंकित हैं।

*देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी*