बारिश के लिए टोटके का सहारा,हिंदू रीति-रिवाज से कराई मेंढक-मेंढकी की शादी,बारात निकली, सात फेरे, कन्यादान भी हुआ…

870

Vidisha Madhya Pradesh- एमपी के विदिशा के गुरारिया हवेली गाँव में आज ग्रामीणों द्वारा बारिश की कामना को लेकर पुरानी परंपराओं के मुताबिक मेंढक और मेंढकी की हिंदू रीति रिवाज से शादी करवाई गई, जहाँ पूरे गांव वाले शादी के बाराती बने।

बताया गया कि हनुमान मंदिर से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई जो शिवजी के मंदिर तक पहुंची इस मंदिर में पूरी रीति नीति के साथ मेढकी का कन्यादान लिया और सात फेरे भी लगवाए गए, इस पूरी प्रक्रिया के कुछ देर बाद ही गांव में तेज बारिश का नजारा भी देखने को मिला किसान दीवान सिंह किरार का कहना है कि अपने बुजुर्गों से इस प्रकार की कहानी सुनी थी।

इधर लंबे समय से बारिश ना होने के कारण फसलें चौपट होने के कगार पर है इसीलिए इस प्रक्रिया को किया गया कुछ लोग ऐसे टोटका कहते हैं कुछ लोग ऐसे परंपरा बता रहे हैं और इस आयोजन में खास बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया मैं पूरा गांव शामिल था।

बाइट- दीवान सिह किरार (किसान, गुरारिया हवेली)