Boney Kapoor At Mahakumbh: ‘ऐसा नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा था’, बोनी कपूर ने महाकुंभ में किया संगम स्नान

255

Boney Kapoor At Mahakumbh: ‘ऐसा नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा था’, बोनी कपूर ने महाकुंभ में किया संगम स्नान

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने रविवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। एक बातचीत के दौरान, बोनी कपूर ने अपने अनुभव साझा किए और प्रयागराज की अपनी पिछली यात्राओं को याद किया। उन्होंने कहा कि हालांकि वह पहले भी इस स्थान पर आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी इतनी बड़ी भीड़ और आध्यात्मिक माहौल नहीं देखा था।

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां कई बार आया हूं, लेकिन एक बार मैं अपने दादा जी की अस्थियां लेकर आया था। उसके बाद, मैं प्रयागराज में एक कार्यक्रम के लिए आया था, लेकिन मैंने कभी ऐसा नज़ारा नहीं देखा। यहां का पूरा माहौल… हमारे भारत में कितने लोग हैं। अब मुझे यकीन हो गया है कि हमारे देश की आबादी 140 करोड़, 150 करोड़ है।’

 


वहीं बोनी कपूर ने महाकुंभ में अपने एक्सपीरियंस को लेकर पीटीआई से कहा- ‘बिल्कुल शानदार. सच में, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैर रहा हूं. मेरा मतलब है, ये बहुत स्वर्गीय माहौल है. इस तरह की भीड़, इस तरह की भक्ति और ये बहुत तसल्ली देने वाला है. मैं पहली बार कुंभ मेले में आया हूं और मैंने गंगा मां से प्रार्थना की है कि गंगा मां, मुझे 24 साल तक जिंदा रखना ताकि मैं अगले 12 साल यहां आ सकूं. अगले 12 साल बीतने के बाद और फिर एक और साल के बाद, आज मैं 70 साल का हूं.’

‘मैंने अपनी हर गलती के लिए माफी मांगी है’
बोनी कपूर ने आगे कहा- ‘मैंने गंगा मैया से प्रार्थना की है कि मैं लगभग 94 साल तक जिंदा रहूं ताकि मैं अगले कुंभ मेले को एक्सपीरियंस कर सकूं. मैंने अपने बच्चों के लिए प्रार्थना की है कि मैंने अपने परिवार के लिए प्रार्थना की है. मैंने अपनी मां, अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना की है और मैंने अपनी हर गलती के लिए माफी मांगी है.’

इससे पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी बहल के साथ महाकुंभ मेले में भाग लिया। वह पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करती हुई नजर आईं। अभिनेत्री ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें साझा कीं और इसे ‘बड़ी यादें’ बताया। अब तक कई मशहूर हस्तियां महाकुंभ मेले में शिरकत कर चुकी हैं।

सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उन्हें भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते और नाव की सवारी करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘छोटे-छोटे पल, बड़ी यादें।’ फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी शेयर कर अपने प्यार को दर्शाया।

अब तक महाकुंभ मेले में हेमामालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, मिलिंद सोमन, कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, पहलवान खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी जैसी कई हस्तियां इस पवित्र स्थल पर दर्शन करने पहुंच चुकी हैं।