कबाड़ की दुकान में मिली शासन द्वारा नौनिहालों के लिए भेजी गई किताबें

1091

कबाड़ की दुकान में मिली शासन द्वारा नौनिहालों के लिए भेजी गई किताबें

शासन की योजनाओं के पोस्टर, स्कूल के रिकॉर्ड, बच्चों को सिखाने वाले चार्ट, कैलेंडर और आंगनवाड़ी केंद्र के दस्तावेज भी मिले

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । शहर के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र अंतर्गत चंद का कुआं के समीप एक कबाड़ की दुकान में सरकारी स्कूल की किताबे मिलने के बाद शासकीय स्कूल के लिए बनाई गई शासन की योजनाओं को शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा किस तरह पलीता लगाया जा रहा है इसका उदाहरण मंगलवार उस समय देखने को मिला जब कबाड़ की दुकान में वर्तमान सत्र 2022 – 23 के लिए स्कूलों को दी गई लाखो रुपए की किताबेंरद्दी में पड़ी मिली ।
कई बोरियों में पैक कर कबाड़ की दुकान पर रखी इन किताबो सहित स्कूलों के सरकारी रिकॉर्ड और बच्चो को सिखाने वाले चार्ट और आंगनवाड़ी के दस्तावेज को भी कबाड़ में बेच दिया गया था।
उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मिलने वाली वर्तमान सत्र की किताबें कबाड़ी की दुकान पर मिलने पर खासा हंगामा मच गया । कई बोरो में बंद कर रखी गई किताबों को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया, कबाड़ी की दुकान में किताबों के अलावा शासन की योजनाओं के पोस्टर सरकारी स्कूल के रिकॉर्ड, बच्चों को सिखाने वाले चार्ट कैलेंडर और आंगनवाड़ी केंद्र के दस्तावेज भी मिले । पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने कबाड़ की दुकान सील कर कॉपी किताबो को जब्ती में लिया है।

दरअसल भाजपा पार्षद एवं मेयर इन कॉउंसिल के सदस्य रजत मेहता को सूचना मिली थी कि कबाड़ की दुकान में किताबो का जखीरा आया है। जो वर्तमान सत्र का है, और कबाड़ी शाकिर हुसैन द्वारा लाखों रु की इन किताबो को मात्र 6 हज़ार रुपये में खरीदा गया है, सूचना मिलने के बाद पार्षद मेहता, पार्षद गब्बर भाटी एवं पार्षद विजय कुशवाह के साथ कबाड़ी की दुकान पर पहुचे ओर वहाँ देखा तो हजारो किताबे रद्दी में पड़ी मिली।

 

पार्षदों द्वारा कबाड़ी से सख्ती से पूछताछ करने पर कबाड़ी ने बताया की उसने महिदपुर के एक शिक्षक से इन सारी बोरियों में भरी किताबों सहित अन्य रद्दी की खरीदी की है। पार्षद रजत मेहता ने दुरभाष पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को जानकारी देकर तुरंत मौके पर बुलाया एवं कठोर करवाई की मांग की
। जिला शिक्षा अधिकारी ने किताबे एवं अन्य स्टेशनरी देख कर कबाड़ की दुकान को सील किया एवं पंचनामा बनवाया गया उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है, वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई हैं, तत्काल ही मामले की जांच के पश्चात दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।