दिवाली की रात पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या ,’घर पर Prostitutes लाते थे ,पत्नी ने ही खोली पोल

1082
prostitutes

दिवाली की रात पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या ,’घर पर Prostitutes लाते थे ,पत्नी ने ही खोली पोल

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिवाली की रात पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस सतीश सिंह मर्डर केस की जांच-पड़ताल में जुटी है. अभी तक की जांच में जो जानकारी निकलकर सामने आई है, वह बेहद चौंकाने वाली है.

दरअसल, पत्नी भावना सिंह ने सतीश सिंह की रंगीन मिजाजी के किस्से बयां किए. भावना सिंह ने बताया कि उनके पति घर पर लड़कियों को लाते थे. इसकी जानकारी पूरे परिवार को थी. जब-जब वो इसका विरोध करती थीं, उनको चुप करा दिया जाता था.

भावना सिंह ने बताया कि श्रृंगारनगर इलाके में स्थित घर में कई लड़कियां किरायेदार हैं. वो मकान ससुर जी के नाम पर है. कई किरायेदार लड़कियों को सतीश मानस नगर वाले घर पर लाते थे. भावना ने बताया कि जनवरी में बेटी ने एक लड़की को घर में देखा तो विरोध किया. लड़की घर से निकली तो सतीश भी उसके पीछे भागे. पत्नी भावना ने शक जताया है कि रंगीन मिजाजी में ही उनके पति की जान गई है. भावना ने बताया कि सतीश के अवैध संबंधों की वजह से अक्सर घर में झगड़े होते थे. इसके अलावा उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

Reincarnation of Crocodile : मगरमच्छ के पुनर्जन्म का चमत्कार, लोगों ने उसे मृत बाबिया माना!

क्या हुआ था दिवाली वाली रात को?

मृतक सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने बताया कि रिश्तेदार के यहां से दिवाली मिलकर लौटने में उन लोगों को काफी देर हो गई थी. वो और उनकी बेटी कार में सो गए थे. पति सतीश सिंह कार से उतरे और घर का गेट खोलने गए, तभी गोली की आवाज सुनाई दी. जैसे वह उठीं तो देखा कि सतीश जमीन पर गिरे थे और एक शख्स वहां से भाग रहा था.

मृतक PAC इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी से पूछताछ करती पुलिस.

वहीं मामले को लेकर डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी की है. रविवार देर रात करीब ढाई बजे डायल-112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई है, जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के साथ STF भी जांच में जुटी

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि जांच में पता चला है कि रायबरेली के मूल निवासी मृतक सतीश सिंह प्रयागराज पीएसी की चौथी वाहिनी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. सतीश के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही केस का खुलासा किया जाएगा. पत्नी भावना के बयान के आधार पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. एसटीएफ को भी इस मामले में इन्वॉल्व किया गया है.

Suicide in Brahma Kumari Ashram : ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो बहनों ने आत्महत्या की!