Video viral :दुकानदार ने पहले खुशी-खुशी सर्व की कचौड़ी, फिर ऐसा क्या हुआ बोखला कर जोड़ लिए हाथ!

419

Video viral: दुकानदार ने पहले खुशी-खुशी सर्व की कचौड़ी, फिर ऐसा क्या हुआ बोखला कर जोड़ लिए हाथ!

सोशल मीडिया की दुनिया में इस बार एक दुकानदार और ग्राहक से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है। अपनी दुकान पर कचौड़ी खाने आए एक ग्राहक से दुकानदार इतना परेशान हो गया कि उसने हाथ जोड़ लिए। इतना ही नहीं, दुकानदार ने उससे वापस उसकी दुकान पर न लौटने की बात तक कह डाली। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुकानदार बुरी तरह बौखला गया, चलिए बताते हैं…

मालूम हो कि इंटरनेट पर वायरल होने के लिए वीडियो बनाना अब एक चलन हो गया है। इसी कड़ी में लोग क्रिएटिव वीडियो बनाकर सोशल मीडिल पर अपलोड कर देते हैं। इसके चलते उनकी वजह से सामने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन इससे कंटेंट क्रिएटर्स को क्या ही फर्क पड़ता है उन्हें तो वायरल होने से मतलब है। खैर, इस वक्त जो वीडियो छाया हुआ है उसमें दुकानदार का रिएक्शन देखने वाला है।

दुकानदार ने पहले खुशी-खुशी सर्व की कचौड़ी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्राहक दुकानदार से एक कचौड़ी सर्व करने को कहता है। दुकानदार भी खुशी-खुशी सर्व कर दे देता है। इसके बाद ग्राहक पूछता है कि अगर और सब्जी चाहिए हो तो कितनी बार ले सकते हैं। इस पर दुकानदार कहता है कि जब तक आपकी प्लेट में कचौड़ी रहेगी तब तक आप सब्जी ले सकते हैं। बस यही कहना दुकानदार को भारी पड़ गया।

चटनी की मांग पर बौखला उठा दुकानदार

 

इसके बाद ग्राहक ने एक कचौड़ी ली और खाने के बाद वापस सब्जी लेने आ गया। पहली बार में तो दुकानदार ने बड़े ही आराम से दे दिया। इसके बाद सिर्फ एक कचौड़ी के बदले वो कई बार सब्जी लेने पहुंच गया। उसकी इस हरकत से खुश दुकानदार के चेहरे का रंग उतरता चला गया। आखिर में एक समय ऐसा आया जब दुकानदार के सब्र का बांध टूट गया और ग्राहक से दुकान पर फिर कभी नहीं आने की बात कहने तक की नौबत आ गई। दुकानदार ने भड़कते हुए ग्राहक से कहा कि एक टूक खाता है फिर एक दोना सब्जी ले जाता है। पेट है कि कुंआ है? पेट में कुंआ खुद रहा है क्या? दुकानदार ने गुस्से में उससे पैसे लेने से भी मना कर दिया और कहा कि दोबारा इस पते पर मत आना।

वीडिओ : बेजुबान जानवरों पर अत्याचार ना करें ,लात मारने पर गुस्से में गाय ने किया पलट वार