

Ambani Family in Mahakumbh: पहुंचे मुकेश अंबानी, 4 पीढ़ियों के साथ संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज:देश के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी अपनी चारों पीढ़ियों के साथ आस्था के महापर्व महाकुंभ पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई.
उनके साथ उनकी चार पीढ़ियां भी कुंभ नगरी पहुंचीं। मां कोकिला बेन, बेटे-बहू आकाश-श्लोका और अनंत-राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी-वेदा भी प्रयागराज पहुंचे। संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना की।
त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चालाने वालों और तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी दिखे।यह उनके परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव रहा। मां गंगा में डुबकी लगाकर उन्होंने पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके बाद उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा में निरंजनी अखाड़े के प्रमुख संत भी मौजूद थे। यह दर्शाता है कि अंबानी परिवार अपनी धार्मिक आस्थाओं को कितना महत्व देता है।
#MahaKumbh2025 | Mukesh Ambani, along with his mother, Kokilaben, sons Akash and Anant, daughter-in-laws Shloka and Radhika, grandchildren Prithvi and Veda, and sisters Dipti Salgaocar and Nina Kothari took the holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, UP today.
They were… pic.twitter.com/eOQDUtu2BZ
— ANI (@ANI) February 11, 2025
कुंभ में अन्न सेवा कर रही है रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी ‘तीर्थ यात्री सेवा’ के जरिए महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की सेवा कर रही है. अपनी ‘वी केयर’ फिलॉसाफी के तहत रिलायंस महाकुंभ में आ रहे तीर्थयात्रियों को अन्न सेवा कराने के साथ ही हेल्थकेयर से लेकर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेफ ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी मुहैया करा रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में अन्न सेवा कर रही है। अंबानी परिवार ने बोट-चालकों को उनकी और तीर्थयाकत्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए। मुकेश अंबानी देश के सबसे दौलतमंद व्यक्ति हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। अंबानी परिवार भारत के सबसे प्रमुख परिवारों में से एक है और उनके परिवार के सदस्य विभिन्न व्यवसायों और परोपकारी गतिविधियों में शामिल हैं।