Delhi Covid-19 Case: दिल्‍ली में फिर पांव पसार रहा है कोरोना! सामने आए 23 मरीज,जारी हुई एडवाइजरी

428

Delhi Covid-19 Case: दिल्‍ली में फिर पांव पसार रहा है कोरोना! सामने आए 23 मरीज,जारी हुई एडवाइजरी

Delhi Covid-19 Case:Delhi Covid-19 Case: कोरोना के मामले को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 22 मई तक राजधानी में कुल 23 कोरोना के मामले सामने आए हैं। फिलहाल सरकार यह जांच कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के ही निवासी हैं या बाहर से आए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है

देशभर में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। अब कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने दिल्ली-NCR में भी अपने पैर परास लिए हैं। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को क्वारंटीन में भेज दिया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है।

गुरुग्राम में दो नए मामले

गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को घर में क्वारंटीन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर नमूनों की जांच कर रहा है।वहीं दिल्ली में भी 11 दिनों के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

रीदाबाद के पल्ला क्षेत्र के सेहतपुर गांव के 28 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है। वो पिछले कुछ दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित था और इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गया था, जहां जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि दोनों मरीजों को घर में पृथकवास में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथों की सफाई का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और एहतियाती उपायों का पालन करें।