Horrifying Scene: धू-धू कर जल गया बिजली के पोल पर किसान, 11kv लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

720

Horrifying Scene: धू-धू कर जल गया बिजली के पोल पर किसान, 11kv लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

राजेश जयंत की रिपोर्ट

अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले में जोबट तहसील क्षेत्र के ग्राम कंदा में मंगलवार अपराह्न 3:00 बजे के आसपास एक हादसे मे ग्रामीण किसान की दर्दनाक मौत हो गई। वह अंजाने में गांव से निकली नई 11kv लाइन की चपेट में आ गया।
बताया जाता है कि फलिये में नई लाइन होने से किसान इस बात से बेखबर था कि उसमें बिजली प्रवाहित हो रही है या नहीं। बिजली नहीं होने के भ्रम में वह तार जोड़ने के लिए खंबे पर चढ़ा और करंट की चपेट में आकर वहीं चिपक गया। बुरी तरह जलने के बाद वह नीचे गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के ग्राम ग्राम कंदा कथोया फलिया का दशमसिंह उर्फ नानका पिता इडला एक दिन पहले ही बिजली कनेक्शन के लिए इंदौर से नए तार लेकर आया था।

किसान की सोच रही होगी कि नई लाइन डली है तो बिजली बंद ही होगी। विद्युत प्रवाहित होने से पहले वह कनेक्शन जोड़ लेना चाहता था। हालांकि परिजन और आसपास के लोगों का कहना है कि बिजली के तार नीचे लटक रहे थे, उस रास्ते से बड़े वाहन भी गुजरते थे। तार टूटने का डर बना रहता था। इसलिए दशम बिजली के तार को ऊंचा करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। इसी दौरान वह 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आ गया।

WhatsApp Image 2025 02 04 at 18.20.57

बिजली पोल के ऊपर ही धूं धूं कर जल रहे किसान के उस भयावह मंजर को देख वहां आसपास मौजूद ग्रामीण चीखने चिल्लाने लगे। परिवार के सदस्य महिला, बच्चे भी दशमसिंह को इस तरह से बिजली में चिपक कर जलते देख बदहवास होकर रोने लगे।

ऊपर चिपका हुआ दशम कुछ देर में स्वत: ही नीचे गिरा। वह बुरी तरह से जलकर चुका था। उसके प्राण निकल गए थे।

घटना के बाद मौके पर पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंचे हैं। जांच के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर दशमसिंह पोल के ऊपर चढ़ा क्यों था…?

क्या उसे सचमुच यह नहीं पता था कि नई लाइन में करंट दौड़ने लगा है ‌…?

लापरवाही बिजली विभाग की है या गलती दशम की थी …?

खैर यह सब जांच का विषय है, लेकिन हाल फिलहाल तो दशमसिंह की इस तरह से दर्दनाक मौत हो जाने से उसके घर परिवार सहित ग्राम फलिये में मातम पसरा हुआ है।