MP NEWS: चुनाव में मॉनिटरिंग को IT से आसान बनाने में संभवतया देश में पहला प्रयोग

IAS नवजीवन विजय पवार और उनकी टीम ने कर दिखाया यह करिश्मा।

1039
चुनाव में मॉनिटरिंग को IT से आसान बनाने में संभवतया देश में पहला प्रयोग

MP NEWS: चुनाव में मॉनिटरिंग को IT से आसान बनाने में संभवतया देश में पहला प्रयोग

 कुक्षी से पं. मनोहर मंडलोई की रिपोर्ट

कुक्षी। कुक्षी राजस्व अनुविभाग में हाल ही में संपन्न हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की डिजिटल मॉनिटरिंग की गई। यह नवाचार या अभिनव प्रयोग कर दिखाया है कुछ कर गुजरने का जूनून लिए यहां के आई ए एस एस डी एम नवजीवन विजय पवार ने सुबोध जोशी और उनकी आई टी प्रोफेशनल टीम ने कर दिखाया। और यह प्रयोग जिला, प्रदेश ही नहीं संभवतया देश में पहला प्रयोग माना जा सकता है।

श्री पवार का कहना है कि आईटी का प्रयोग जिंदगी को आसान बनाने में बखूबी हो रहा हैं। फिर भला निर्वाचन के मामले में क्यों अछूता रहा जाए। यहां इस प्रयोग से निर्वाचन को आसान बनाने और दुष्वारियों से निपटने में बखूबी किया है। नतीजन निर्वाचन के निर्बाध और शांतिपूर्ण निपटने में कोई कसर बाकी नहीं रही।

MP NEWS: चुनाव में मॉनिटरिंग को IT से आसान बनाने में संभवतया देश में पहला प्रयोग

मतदान के आरम्भ से लेकर मतदान समाप्त होने का लाइव स्टेट्स और इतना ही नहीं किन मतदान केंद्रों पर मतदान का समय खत्म होने के बाद लाइन लगी हुई है और किन मतदान केंद्रों पर कितनी शिकायत हुई है, इसका भी लाइव अपडेट निर्वाचन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम की कम्प्यूटर स्क्रीन पर लगातार डिस्प्ले करने की व्यवस्था की गई ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन के निर्देशानुसार कुक्षी अनुभाग के बाग, निसरपुर, डही और कुक्षी विकासखण्डों में आज के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मॉनिटरिंग के लिए की गई व्यवस्था कारगर रही है। इन विकासखण्डों के डिजिटल नक्शो पर प्लॉट किए गए मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान अलग-अलग स्टेज पर अलग-अलग रंगों की लाइट ब्लिंक होने की इस व्यवस्था से मॉनिटरिंग करने वालो के समक्ष क्षैत्र की पूरी पिक्चर क्लियर नजर आती रही ।


Read More… Ranji Trophy 2022: ८८ साल के रणजी इतिहास में मध्य प्रदेश पहली बार चैंपियन 


एसडीएम श्री पवार कहते हैं कि कलेक्टर डॉ जैन की मंशा के मुताबिक इस व्यवस्था को कुक्षी के ही आईटी प्रोफेशनल सुबोध जोशी ने अपनी टीम के साथ मिलकर अमली जमा पहनाया ।आईटी प्रोफेशनल सुबोध जोशी ने बताया की कलेक्टर डॉ पंकज जैन के नेतृत्व, एस डी एम नवजीवन विजय पवार का मार्गदर्शन और मेरे साथ राहुल वाणी, ओमप्रकाश शर्मा ,अंशुल भावसार, थानसिंह चौहान ,कालूसिंह मेहता की युवा टीम का इसमें पृर्ण सहयोग रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत के सी ई ओ और अपर कलेक्टर के एल मीणा ने  कुक्षी में यह सिस्टम देखा, इसकी सराहना करते हुए पुरी टीम की प्रशंसा की।